news

Uncategories प्रियंका की IAS ऑफिसर बनने की जिद्द,,,

प्रियंका की IAS ऑफिसर बनने की जिद्द,,,

My 83 blogs,,


कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होगे| दोस्तों आज  एक बहुत ही प्यारी स्टोरी है,, आप लोग यह सोच रहे होंगे कि स्टोरी मेरी है मगर मैं आपको बता  दूँ कि यह स्टोरी मेरी नही है। इस वेबसाइट पर हमेशा मेरी स्टोरी ही पोस्ट होती है,,  मगर इस बार एक दूसरी गर्ल्स की स्टोरी है जो मैं आपको सुन बताऊंगी। तो चलिए शुरू करते हैं,,,,

masoori,


झांसी की रहने वाली प्रियंका

एक ऐसी लड़की की स्टोरी है जिससे आईएएस बनने की चाहत थी और मैं आपको इसलिए सुना रही हूं,,कि यह IAS ऑफिसर से रिलेटेड स्टोरी  है।  क्योंकि यह मेरा भी सपना है। इसलिए मैंने इसे अपनी बेब्साइट पोस्ट की है तो चलिए शुरू करते हैं।


झांसी की रहने वाली  एक लड़की प्रियंका नाम था ठंड का मौसम था 1 दिन  दरवाजे पर खड़ी और अपने  भाई के आने का इंतेजार  कर  रही थी। कहीं बाहर दूर शहर से उसका  भाई आ  रहा था कुछ ही देर के बाद उसका भाई आ गया और प्रियंका उसे देखकर बहुत खुश हुई दोनों भाई बहनों ने मिलकर बहुत सारी बातें की थी। 

b.a. का फॉर्म,,

प्रियंका ने उन्हीं दिनों में b.a. का फॉर्म भरा था उसके भाई ने उससे पूछा प्रियंका तेरा तो IAS ऑफिसर का सपना था प्रियंका ने कहा हाँ,,,  यह सोन कर बोला तो तू इसकी तैयारी क्यों नहीं कर रही है फिर उसी टाइम उसके भैया ने उसको IAS ऑफिसर  की  पावर  समझाई थी। जिसे सुनकर उसके अंदर एक जुनून सा जाग गया था कि वह आईएस बनेगी तो वह क्या क्या  करेगी।


प्रियंका सपने देखती है, IAS ऑफिसर का उसका भाई  उसे मोटीवेट करता रहता था। दिल्ली में उसका भाई करता था,, उसका भाई दिल्ली  उसे अपने साथ लेकर आ गया। IAS ऑफिसर की  स्टडी के लिए वह आ जाती है और वह दिल्ली पहुंचते ही प्रियंका  फिर सारे सपने देखने लगती है। कि यही करेगी ,वह करेगी,,,, और सारे सपने देखने लगती है मगर सपने तो हजार देती थी। मगर ज्यादा मन से  पढ़ाई पर ध्यान नहीं देती थी  जिस तरीके से देना चाहिए था।

 प्रियंका उसे फॉलो करती है ,,

यह सब देखते हुए उसका भाई बोलता है कि बेटा सपना देखना गलत बात नहीं मगर बंद आंखों से सपना देखना यह सपना सपना नहीं होता है। सपना वह है जो खुली आंखों से देखा जाए और सपना सोने नहीं देता है। फिर उसका भाई उसके लिए टाइम टेबल बनाता है। और प्रियंका उसे फॉलो करती है फिर एक दिन उसका भाई ऑफिस से आता है और अपनी बहन प्रियंका को बताता है कि उसका ट्रांसफर बेंगलुरु हो गया है। और आप उसे दिल्ली से बेंगलुरु जाना पड़ेगा,, और अब प्रियंका दिल्ली में अकेली रह जाती है और प्रियंका के दिल्ली में कोई भी दोस्त नहीं था।


प्रियंका उदास  हो जाती है और रोज अपने भाई से बात करती रहती थी और उसका भाई उसका हौसला बढ़ा था उसे मोटिवेट करता रहता था। और ऐसे ही 3 साल बीत गए और प्रियंका का ग्रेजुएशन कंप्लीट हो गया aur ab UPSC and IAS ke paper dene ke liye प्रियंका bilkul taiyar thi और अब 3 सालों में उसके भाई की शादी हो गई थी। और उसके भाई की जो उसकी पत्नी थी वह प्रियंका  को बिल्कुल पसंद नहीं थी। कि प्रियंका की पढ़ाई का खर्चा उसका भाई उठाएं यह उसे पसंद नही था और अब प्रियंका के तो मम्मी पापा भी नहीं थे

अब उसे prelims के पेपर का समय आ गया था उसने पेपर दिए और प्रियंका पेपेर में फैल हो गई थी। जब प्रियंका  फैल हो गई थी तो उसे हर जगह से ताने सुनने को मिलते थे हर इंसान से, हर रिश्तेदार से,  ताने मिलने लगे हर कोई उसे ताने मारे ने लगा,, जिसने ताने नही दिए थे वह उसका  भाई था। उसके भाई ने कहा प्रियंका  से दुबारा पेपर देने के लिए प्रियंका  ने हाँ बोल  दिया मगर अब पैसों की तंगी की वजह से प्रियंका और यूपीएससी की तैयारी नहीं कर पा रही थी।और सोचती थी कि ऑप्शनल सब्जेक्ट की कोचिंग बिना जाए मैं उसका पेपर  कैसे पास करूंगी और यह सब सोचते सोचते अपने पापा को याद करते हुए रोने लगी  थी।

बहन पर पैसा खर्च करेगा,,

उसके पापा बोलते थे कि हम घर bech देंगे मगर बेटी की सपनों को चकनाचूर नहीं होने देंगे। और अब प्रियंका यह सब सोचकर और रो कर  मन हल्का कर कर लेती है और अपनी पढ़ाई में बहुत ही अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने लगती है। और बिना कोचिंग के ही तैयारी करती हैं गार्डियंस ना मिलने की वजह से प्रियंका बहुत उदास सा फिल करती थी।


प्रियंका आगे की पढ़ाई कैसे करती है प्रियंका के साथ आगे क्या होता है प्रियंका आगे का सफर करेगी या नही अगर करेगी तो कैसे क्या उसका भाई इस बार अपनी बहन पर पैसा खर्च करेगा। यह सब हम जानेंगे आगे आर्टेकल में तो यह कहानी बहुत इंटरेस्ट होने वाली है इसीलिए मैंने उसको अपनी वेबसाइट पर लिया है। इंतेजार किजिए  आगले आर्टेकल का  मिलते हैं,,,, दुआ में याद रखना,,,



I           S                     A        KI       JID       HAI ,, 


How are you all hope you all are doing well. Friends, today is a very lovely story, you must be thinking that the story is mine, but let me tell you that this story is not mine. My story is always posted on this website, but this time there is another girl's story which I will tell you after listening. So let's start,,,,

Priyanka from Jhansi

There is a story of a girl who wanted to become an IAS and I am telling you this because it is a story related to IAS officer. Because this is my dream too. That's why I posted this on my website, so let's get started.


There was a girl from Jhansi named Priyanka, it was cold weather 1 day standing at the door and waiting for her brother to come. His brother was coming somewhere out of the city, after some time his brother came and Priyanka was very happy to see him, both the siblings had talked a lot together.

b.a. form of

Priyanka did her b.a. in the same days. The form was filled, his brother asked him, Priyanka was your dream of an IAS officer, Priyanka said yes,,,,, saying this after sleeping, why are you not preparing for it, then at the same time her brother explained to her the power of an IAS officer . Hearing this, a passion had awakened in her that what would she do if she became an IS.


Priyanka dreams, the IAS officer's brother used to motivate her. His brother used to live in Delhi, his brother Delhi brought him with him. She comes for IAS officer's study and as soon as she reaches Delhi, Priyanka starts dreaming all over again. That she will do this, she will do,,,,, and all dreams start dreaming, but dreams used to give thousand. But she did not pay much attention to studies in the way it should have been given.

 priyanka follows him

Seeing all this, his brother says that dreaming of a son is not a wrong thing, but dreaming with closed eyes is not a dream. Dream is that which is seen with open eyes and dream does not let you sleep. Then his brother makes a time table for him. And Priyanka follows him, then one day his brother comes from office and tells his sister Priyanka that he has been transferred to Bangalore. And you have to move her from Delhi to Bangalore, and now Priyanka is left alone in Delhi and Priyanka didn't have any friends in Delhi.


Priyanka gets depressed and used to talk to her brother everyday and her brother encouraged her and kept on motivating her. And just like this 3 years passed and Priyanka's graduation was completed aur ab UPSC and IAS ke paper dene ke liye priyanka bilkul taiyar thi and now in 3 years her brother was married. And Priyanka did not like his brother's wife at all. She did not like that her brother should bear the cost of Priyanka's education and now Priyanka did not even have parents.


Now it was time for her prelims paper, she gave the papers and Priyanka was spread in the paper. When Priyanka had spread, she used to hear taunts from everywhere, from every person, from every relative, everyone started taunting her, the one who did not taunt her was her brother. Her brother said that Priyanka said yes to give the paper again to Priyanka, but now due to financial constraints, Priyanka was not able to prepare for UPSC and used to think that how can I pass her paper without going through the coaching of optional subject. And thinking all this, I started crying while remembering my father.


will spend money on sister


Her father used to say that we will send her home but will not let her daughter's dreams get shattered. And now Priyanka eases her mind by thinking and crying and starts studying very well in her studies. And prepares without coaching, because of not getting the Guardians, Priyanka used to feel very sad...


How does Priyanka do her further studies, what happens next with Priyanka, will Priyanka travel ahead or not, if she does, how will her brother spend money on his sister this time? We will know all this further in the article, this story is going to be very interesting, that is why I have taken it on my website. Wait for the next article,,,, remember in prayer,,,

Previous
Next Post »